Thursday 4 July 2013

:)

ग्रीन -ग्रीन धरती हुई ,मेघ -मेघ आकाश 
रेनिग -रेनिग चार सू ,मगर नहीं अवकाश 
कृष्णा

:)

मित्रों आज जुहू बीच chopati गए मगर ज्वार आने की वजह से बीच तक नहीं जाने दिया लेकिन सागर देखने का आनंद आ गया ..सात सालों में इतना भरा हुआ सागर पहली बार देखा था ..जेसे बाद आ गई हो ....तूफानी हवा ...ऊँची ऊँची लहरें ....फिर दुसरे तट पर गए वहां भी लबालब .....चट्टानों पर टकराती लहरों से खूब मस्ती की .....आधा उन्होंने भिगो दिया ...तभी भारी ईश्वर का भी बारिश आ गई खूब जम कर नहाई ...बहुत आनंद ...आज कुदरत महरबान रही .....उसका शुक्रिया .......ईश्वर का भी ....

....

@मुंबई ........
मित्रों इक महीने से मैं लगभग सफ़र में रही .इस बीच मैं अखबार ,नेट ,टी वी .यहाँ तक कि फ़ोन से भी लगभग दूर रही .....यानि पूरी तरह से अवकाश ....पर रही .......इस बीच दिल्लीमुंबई , .श्री नगर .पहलगाम .गुलमर्ग।सोनमर्ग .खिलनमर्ग .पत्निटोप .जम्मू .हेदराबाद रही .अब वापस आप सब से जुड़ गई हूँ .आप सब की इस बीच की गतिविधियों से जुड़ने का प्रयास करूगीं आप को इस बीच बहुत मिस किया ..याद भी किया ....साल भर की भाग दोड़ धुप के बाद इतना तो बनता ही हे ना .....शुक्रिया हाँ प्रकृति के साथ रहने में अदभुत अहसास मिला ....लाजवाब .....अरे हाँ .इस सफ़र के सब से खुबसूरत पल रहे ....पूर्णिमा की चांदनी रात में नौका विहार और खिलनमर्ग में चारों ओर बर्फ ही बर्फ का अदभुत मंजर ..............

Saturday 18 May 2013




तू हें परबत ,मैं तेरी गोद की नदिया हो जाऊं 
घुल के बह जाये अना जिस में वो धारा हो जाऊं 

कोई छेड़े तो सही धुन वो कन्हेंया वाली 

मैं तो अजखुद ही महारास की राधा हो जाऊं 
कृष्णा

Wednesday 15 May 2013



ये मेरे बड़े भाई सा हें .जब ये लीबिया गए थे ,तब मैने उन्हें बहुत ...याद करते हुए उन की ये तस्वीर बनाई थी .....केसी लगी बताइयेगा ...




मेरी प्रकाशित कुछ पुस्तकें --


Wednesday 8 May 2013

आज एक लोकार्पण समारोह हेतु ओपन विश्व वि . जाना हुआ .कुछ देर पीछे की लाइन में बेठी रही ....आगे जगह खली होते ही वहां आ गई .पास में एक बहुत ही गरिमामय ,शालीन महिला बेठी थी .मुझे देखते ही ...कह उठी ...'आप एक दम ड़ोल (गुडिया ) लग रही हो .आप आई तब से मैं कई बार पीछे मुड़ मुड़ आप को देख रही थी . .....आप बहुत खुबसूरत हो .फिर कहा आप को तो ऐसे कॉम्प्लीमेंट रोज ही मिलते होगें .कुछ देर बाद किसी बात पर फिर कहने लगी 'अपनी खूबसूरती का फ़ायदा तो उठाओ .......ये सब सुन कर मैं तो अवाक् रह गई ....मुझे शुक्रिया तक नहीं कहने दिया .....मेरे कृतार्थ भाव को उन्होंने महसूस कर लिया था .....इस तरह का कोम्प्लीमेंट ......फिर पूछा कहाँ रहती हो ......ये भी कहा .....एकमहिला द्वारा महिला की तारीफ़ हो रही हे ......ये भी गजब की बात हो रही हे ........संकोच से मेरा हाल जो था .......उन से कार्ड लिया तो पता चला .....ये प्यारी महिला उच्च न्यायलय की जज श्री मती चित्रारेखा चोधरी जी हें .सच तो ये हे चित्रारेखा जी की नजर .....मन खुबसूरत हे .मुझे मैं कभी खुबसूरत नहीं लगी ....हाँ ईश्वर ने मन जरुर सरल दिया हे ....वहां मेरे द्वारा पदी गई गजल भी सभी श्रोताओं ने बहुत पसंद की ......कभी ...कभी ऐसा भी ......आप से ख़ुशी बाँट कर .....अच्छा लग रहा हें .....शुक्रिया ...चित्रारेखा जी व आप सब को ढेर सारी दुआएं ......सब ईश्वर का दिया हुआ हे ....

Thursday 18 April 2013

कभी कभी दवा बंद कर देना भी दवा का काम कर जाता हे
कभी कभी दवा बंद कर देना भी दवा का कर जाता हे

Wednesday 10 April 2013

मित्रों ,Air Indiya द्वारा प्रदत अवार्ड से Singapor की यात्रा कर ने के बाद national प्रतियोगिता हेतु इंटरव्यू के लिए एयर इंडिया ने मुंबई बुलाया था .इंटरव्यू लेने वाले विद्वानों मैं महान उदघोषक श्री मन अमीन सायानी जी भी थे .उस समय मेरी SINGAPOR की यात्रा पर लिखी जा रही किताब की बातचीत के दौरान मैंने उन से ओटोग्राफ लिया था .....

Sunday 7 April 2013

नारी के जीवन मे कभी रविवार नहीं आता ,न ही कोई अवकाश .....न ही उस की सेवा निवृति ही होती है ......हाँ पति के अवकाश के दिन उसे ओवर टाइम करना पड़ता हे ..वो भी बिना किसी वेतन के .....महान है तू नारी ,,

Friday 5 April 2013



सच्चाई और ईमानदारी वो हथियार हें जिस से सारी दुनिया को जीता जा सकता हे .भगवान को अपना बनाया जा सकता हे

शब्द ब्रम्ह स्वरूप हे .इक शब्द जीवन बदल देता हे .शब्दों में अनंत शक्ति होती हे .ये ही नहीं ....ब्रह्माण्ड की उत्पति ही नाद से हुई हे .ऐसे में इक इक शब्द को सो बार सोच कर बोलना चाहिए .मजाक में भी गलत शब्द का प्रयोग नहीं चाहिए ..

Wednesday 3 April 2013



shalini ji ka badhai patra ..
 
 


मित्रों  कोटा आकाशवाणी से 'नमस्कार कोटा 'में फ़ोन द्वारा छोटा सा इंटरव्यू का प्रसारण हुआ हे .इस के लिए मैं आकाशवाणी परिवार की शुक्रगुजार हूँ हाँ रामनारायण जी 'हलधर 'की विशेष आभारी हूँ .बहुत… बहुत ....शुक्रिया ...


मित्रों ,अभी जो पुरस्कार मिला ,ये आयोजकों की जर्रानवाजी हे .इस से बहुत प्रेरणा मिलाती हे .मगर आप सभी इस ख़ुशी में शरीक हें ,ये मेरे लिए बहुत ......बड़ी बात है .सभी समाचार -पत्रों ने बहुत अच्छा कवरेज दिया .कोटा आकाशवाणी ने भी बहुत…......बहुत .....उत्स, प्रेरणा प्रदान की .हौसला बढाया .कल ही 'चामल धारा ' प्रोग्राम में आकाशवाणी कोटा से भी इंटरव्यू का प्रसारण हुआ .दैनिकं नवज्योति की डायरेक्टर महोदया शाल...िनी जी का बधाई पत्र मिला .ऐसा पहली बार हआ .इस सब के लिए मैं मीडिया की ,रामनारायण 'हलधर 'जी की ,श्री महेंद्र कुमार जी शर्मा की ,और राजेश महावर जी की,दीपक जी की आप सब की ,तहे दिल से आभारी हूँ .सब भगवान जी की असीम कृपा से ही है .आप सब की बहुत सारी दुआएं तो हमेशा हे ही .रंग पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं ...शुक्रिया .हाँ ,मैं और सभी शुभचिंतकों की भी शुक्रगुजार हूँ .हर उप्लब्दि में पूरे
परिवेश का योगदान होता हे..

मित्रों ,मेरी मित्र नंदिता को मैंने अपनी बुक 'आओ नैनीताल चलें 'भेंट की थी , कुछ दिनों पहले .कल ही वह घर पर तशरीफ ली थी .कुछ देर बाद कहने लगी ..'मैंने आप की पुस्तक पूरी पद ली हे .मेरे जीवन की ये पहली किताब हे जिसे मैंने पूरा पढा हे . कोर्स की किताबें भी मैं नहीं पद पाती हूँ .इतनी रोचक हे ये किताब कि ...बता नहीं सकती ......ऐसा लगा कि जेसे आप के के साथ -साथ मैं नैनीताल घूम रही हूँ .....इस मैं आप स...ीधे पाठकों से बातें कर रही हो ....भाषा भी इतनी सरल कि समझने में कोई दिक्कत नहीं हुई .......जवाब में मैंने कहा कि चलो मेहनत सफल हुई ...इस पर नंदिता तुरंत बोली बहुत ...बहुत .....सफल हुई हे .....उसे मैंने दिल से शुक्रिया कहा .....ये सब भगवान जी की कृपा से ही हे .
कोटा आकाशवाणी से इंटरव्यू में पूछा था कि आज के युवा साहित्य से दूर हो रहे हें ....उन्हें इस से केसे जोड़ा जाये ....इस बात से मैं ये ही कहना चाह रही हूँ कि युवा पढना चाहते हें ...मगर उन तक किताबें नहें पहुँच रही .....हमारे स्वागत कक्ष में अब न ही किताबें होते हें ....न ही पत्रिकाएं ......हम हर कीमती चीज खरीदतें हें पर किताबेंनहीं ....तो दोष उन का नहीं ...हमारा हें ...ऊपर वाली बात कह ने का मेरा ये ही प्रयोजन हे ....हे बात मैं कई युआओं .से बात कर के ही कह रही हूँ .......आप सब का शुक्रिया ....




          
बहकी -बहकी चाल हे ,बदले बदले ढंग
लगता हे सरकार ने पी , रक्खी हे भंग

ये बात किस के लिए कही हे नहीं बताऊंगी ...
आप सब को होली मुबारक ....



                                               STN पर प्रसारित  कवि गोष्ठी का  एक क्षण !

Sunday 6 January 2013






रहे न कोई दुखी जहाँ में ,सुखों की बारिश हो आसमां से
रहेंगे मशगूल इसी दुआ में ,करेंगे स्वागत नए साल का

हरेक पल इक पर्व हे ,जी भर जिओ यार
प्रीत के संगीत को ,जिए सब संसार
सभी मित्रों को अखिल सृष्टी को नव वर्ष की शुभकामनायें .............शुभकामनायें